भारत का किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। 105 गाँवों के संयुक्त मंच पर आयोजित किसान गौरव सम्मान समारोह उसी आत्मा की ओर से संत रामपाल जी महाराज को दिया जा रहा सम्मान है। बाढ़ से प्रभावित खेतों, रुकी हुई बिजाई और टूटते आत्मविश्वास के बीच किसानों ने हार नहीं मानी। संकट के समय उन्हें जो सहयोग, मार्गदर्शन और नैतिक संबल संत रामपाल जी महाराज के विचारों और प्रेरणा से मिला, उसी कृतज्ञता का सार्वजनिक रूप यह आयोजन है। यह समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण एकजुटता, सामाजिक विश्वास और किसानों की ओर से संत रामपाल जी महाराज के प्रति सम्मान की सशक्त अभिव्यक्ति है।
पूरी ख़बर:
https://zurl.co/PZNVL