नए साल के दूसरे ही दिन छात्रों को फिर से अपने हक़ की आवाज़ उठानी पड़ी. X पर #मार्च_में_UPTET_कराओ खूब ट्रेंड करता रहा. इसके साथ Super TET, शिक्षक भर्ती और Age Relaxation वाली मांगें भी तेज़ रहीं. छात्रों की मांग थी कि मार्च में टाइम से UPTET हो, Super TET का साफ़-साफ़ कैलेंडर आए और पुलिस भर्ती में उम्र की छूट मिले. अभ्यर्थियों का कहना था कि भर्ती सालों बाद आई है और हज़ारों लोग सिर्फ age limit की वजह से बाहर हो रहे हैं. #SocialList
Full Episode:
https://www.youtube.com/watch?v=TeGeR0hKXDs