आदित्य धर की #dhurandhar ने उन एक्टर्स की किस्मत भी पलट दी, जो दशकों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम तो कर रहे थे, पर स्टार जैसे रुतबे के लिए तरस रहे थे। इनमें से एक अक्षय खन्ना हैं, और दूसरे राकेश बेदी। जहां अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के रोल से चारों ओर अपने नाम का डंका बजवा दिया, वहीं राकेश बेदी को भी जमील जमाली के किरदार में खूब पसंद किया गया। 'धुरंधर' ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और हर दिन करोड़ों कमा रही है। फिल्म की रिकॉर्डतोड़ सफलता से राकेश बेदी भावुक हो गए और रो पड़े। इस बारे में फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है।
मुकेश छाबड़ा ने ही 'धुरंधर' में बाकी एक्टर्स के अलावा राकेश बेदी की भी कास्टिंग की थी। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि राकेश बेदी ने 'धुरंधर' की सक्सेस पर किस तरह रिएक्ट किया था। मुकेश हाल ही राकेश बेदी से अपने ऑफिस में मिले थे। 'धुरंधर' में राकेश बेदी ने जमील जमाली का किरदार निभाया है, जो कराची का एक राजनेता है और अक्षय खन्ना के रहमान डकैत का संरक्षण करता है। फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो एक भारतीय जासूस है। वह राकेश बेदी के किरदार को राजनीतिक और व्यक्तिगत फायदे के ल